Harley Davidson X440 यह Bike उन लोगों के लिए बनाई गई है जो स्टाइल के साथ साथ शासी सवारी का अनुभव करना चाहते हैं
इसमें 440cc का oil Cooled, BS6 phase2 इंजन इसके दिल मे रहता है जो 6000rpm पर 27 bhp की पॉवर देता है और 4,000rpm पर 38 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें 6 speed Manual होते हैं
इसमें Owner Reported 32 kmpl का माइलेज और ARAI के दुआरा बताया गया mileage 35kmpl है
इसमे 13.5 लीटर का Fuel tank मिलता है जिससे 432km की राइडिंग range मिलती है और इसमे 2.7 लीटर का Fuel tank Reserve Fuel Capacity मिलती है
इसका kerb weight 190.5 kg है और इसकी Seat Height 805mm की है इसका Ground Clearance 170mm का है
इसमें 135 kmph की top speed मिलती है
इसके सिर्फ S variant में आपको Mobile Connectivity और Gps Navigation system मिलता है
इसके Safety Features में USB Charging port, Saree Guard, Exhaust Heat shield, kill Switch जैसे Features मिलते हैं
इसके S variant की On road Price 3,24,881 रुपये की हैं और इसकी Ex showroom price 2,79,500 रुपये की है इसे 32,000 के Down payment के बाद 10,503 रुपये की मासिक किस्त में खरीद सकते हैं