Motoroctane के Owner Rachit Hirani की Income, Biography और Net Worth

Motoroctane के Owner Rachit Hirani है जो एक Social Media  content creator है जिन्होंने 2014 से   अपनी वेबसाइट motoroctane.com पर cars Review से संबंधित आर्टिकल लिखना start किया था लेकिन आज यह अपनी website motoroctane.com और अपने Youtube channel से लाखो रुपये कमाते हैं अगर इनकी Net worth की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी Net Worth करीब 8 से 10 करोड़ रुपये की होगी 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Rachit Hirani Monthly Income 

इनकी income की बात करे तो यह अभी 5 प्रकार से income करते हैं 

1. यह अपनी website motoroctane.com से अभी करीब 20 से 25 लाख रुपये तक कमाते होगे अभी इनकी website पर May month का करीब 13 Millions traffic है जबकि पिछले महीने apr में इस पर 14.5 Millions का traffic था 

2. इसके अलावा यह youtube channel motoroctane से भी अच्छी incomes करते हैं जहां पर इनके 4.91 Millions subscribers है यहाँ से भी यह 13 से 17 लाख रुपये तक कमाते हैं 

3. इसके अलावा इनका Facebook पर भी account है जहा पर इनके अभी 819k followers है और यह यहा से भी महीने का 1 से 3 लाख रुपये कमाते हैं 

4. इसके साथ-साथ इनका instagram account भी है जहा इनके 1.2 Millions followers हैं जहां पर यह Brand Sponsorship से अच्छा Income करते हैं 

5. इसके साथ-साथ यह car consultancy services से भी अच्छी incomes करते हैं जिसमें यह call पर आपको सही car खरीदने में हेल्प करते हैं 

Motoroctane के Owner Rachit Hirani की Income, Biography और Net Worth

Tech Master ( Arvind Kharra) Age, Income, और Net Worth जानिए कितना कमाते हैं

Rachit Hirani Biography और date of birth, Wife, College Education 

इनका जन्म 1 December को हुआ था यह मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले है इन्होने 2008 में अपनी Graduation complete कर ली थी इन्होने अपनी college की पढ़ाई University of Mumbai से की है इनकी wife का नाम Dipika Thawani Hirani  है और इन्होंने 3 अप्रैल को एक baby को जन्म दिया था जिसका post इन्होंने अपने instagram पर share किया था इसके अलावा इनकी wife motoroctane.com में एक Business Strategist हैं 

Motoroctane Team

इनकी team की बात करे तो इनकी team में करीब 17 लोग काम करते हैं जिसमें कुछ लोग website और कुछ लोग youtube और कुछ लोग social मीडिया के लिए content बनाने का काम करते हैं 

इनकी Success का राज है कि इनका मानना है कि अगर आप growth नहीं कर रहे तो आप उस समय पिछले होते जाते हैं इसलिए यह हमेशा growth करते रहते हैं और अपने काम को काफी कल के लिए नहीं छोड़ते हैं 

Motoroctane के Owner Rachit Hirani की Income, Biography और Net Worth

Rachit Hirani Working Experience 

इन्होंने Cardekho.com पर Consulting Editor के रूप मे june 2012 से लेकर October 2014 तक काम किया है जिसमें इन्होंने content को रणनीतिक रूप से पेश करने में काफी अच्छी भूमिका निभाई थी 

इन्होंने November 2008 से मई 2012 तक carwale.com में विशेष संवाददाता के रूप में कार्य करने का भी अनुभव है, जहां उन्होंने ऑटोमोटिव समाचार रिपोर्टिंग को बढ़ाया।

इसके अलावा इन्होंने 2015 से 2016 तक  Cartrade.com  में कंटेंट प्रमुख के रूप मे काम किया है  और Auto Mobile category में एक अच्छा योगदान दिया था 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेरा नाम Arvind Musar है और में M.P के ग्वालियर से Belong करता हु हमने Blogging की शुरुआत 2023 से की थीं और मै SEO और Tech में Expertise हूँ।

Share this content:

Leave a Comment

OLA S1 Air इसमें 151km की Range और Touch screen display जैसे Feature है Hero Pleasure plus वज़न में हल्की, स्टाइलिश और कम Price में एक अच्छी स्कूटर Triumph Scrambler 400 X एक स्टाइलिश डिजाइन और ऑफ रोड के लिए दमदार Performance Royal Enfield Guerrilla 450 एडवांस्ड Features के साथ Royal Riding का अनुभव Royal Enfield Hunter 350 यह Bike हर उम्र के Rider को कराती है खास अनुभव
OLA Roadster यह 248km की Range, 126kmph की top speed और Advance Features से लेस है